ट्रक चालक लाखों के चावलों से भरा ट्रक लेकर फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 09:13 PM (IST)

मोगा(आजाद): ट्रक चालक की ओर से लाखों रुपए मूल्य के चावलों से भरे ट्रक को लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद ट्रक तथा चालक की तलाश शुरू कर दी है। मोगा पुलिस को दिए शिकायत पत्र में ट्रक मालिक कुलजिन्द्र सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी बाबा बुड्ढा जी नगर तरनतारन रोड श्री अमृतसर साहिब ने बताया कि उन्होंने अपने ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह उर्फ हनी निवासी गांव पताहपुर श्री अमृतसर साहिब जो करीब दो महीने पहले ही हमारे पास ट्रक चालक लगा था, को अपना ट्रक ट्राला देकर मोगा से थोड़ी दूर जी.एम. ओवरसीज मिल में से चावल लादने के लिए भेजा था। 

उसने 7 जुलाई की रात को उक्त ट्रक ट्राले में 25 टन चावल लादे, जिनकी कीमत 19 लाख रुपए के करीब बनती है। गुरप्रीत सिंह ने चावल लादने के बाद हमें सूचित किया कि मैं उक्त ट्राले में चावल लाद लिए हैं तथा मोगा-लुधियाना जी.टी. रोड पर धवन पैलेस के पास गाड़ी लेकर खड़ा है, क्योंकि हम एक ट्रक ट्राला श्री अमृतसर साहिब से भी चावलों से भरा था। उक्त दोनों ट्रक ट्राले आंध्र प्रदेश के  विजयवाड़ा तथा गंटूर जाने थे। हम ट्रक ट्राले से अपना एक ड्राइवर कारज सिंह को भेजना था। जब वह रात 2 बजे के करीब दूसरा ट्रक ट्राला लेकर जी.टी. रोड मोगा पर धवन पैलेस के पास पहुंचे, तो देखा कि गुरप्रीत सिंह उर्फ हनी ट्रक ट्राले समेत वहां से गायब था। जिसकी हमने बहुत तलाश की, लेकिन हमें कोई सुराग न मिला। हमने उससे मोबाइल फोन पर भी संपर्क करने का प्रयत्न किया, जो नहीं हो सका। 

जिस उपरांत हमने पुलिस को सूचित किया। इस संबंध में और जानकारी देते कुलजिन्द्र सिंह ने कहा कि पहले भी कथित आरोपी ट्रक चालक 25 टन चावल लेकर ट्रक ट्राले समेत फरार हो गया था, जो सिमरन ट्रांसपोर्ट श्री अमृतसर साहिब से लादे गए थे, जिसके खिलाफ थाना घरिंडा (अटारी बार्डर) में मामला दर्ज है। इसी तरह दालों की गाड़ी भी कथित आरोपी ट्रक चालक खुर्द-बुर्द कर चुका है। 

मोगा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते कथित आरोपी ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह उर्फ हनी पुत्र हरजिन्द्र सिंह निवासी गांव पताहपुर जिला श्री अमृतसर साहिब के खिलाफ थाना सिटी मोगा में मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार अमरजीत सिंह द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह ट्रक ट्राले तथा चालक को ढूंढने के लिए शक्की ठिकानों पर छापामारी कर रहे हैं।
 

Punjab Kesari