श्रीनगर से लाए जा रहे 135 किलोग्राम चुरा पोस्त के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 05:13 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): श्रीनगर से ट्रक में लाए जा रहे 135 किलोग्राम चूरा पोस्त सहित 1 व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए एस.पी.(जांच) बलराज सिंह तथा डी.एस.पी. (जांच) संदीप कुमार ने बताया कि एस.एस.पी. दीपक हिलोरी के दिशा-निर्देशों पर जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम तहत सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर अजीतपाल सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ विशेष नाकाबंदी की हुई थी आज सुबह तड़कसार करीब सवा एक बजे वाई-प्वाइंट जट्टपुर में दूसरी ओर से आ रहे ट्रक को रुकने का संकेत दिया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोक कर भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस कर्मचारियों की सहायता से काबू करके जब ट्रक की तलाशी ली तो ट्रक के कैबिन तथा बाडी से 7 प्लास्टिक थैले जिसमें 135 किलोग्राम चूरा पोस्त थी बरामद हुई। एस.पी. बलराज सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश कुमार उर्फ निहाला पुत्र पूर्ण चंद निवासी गांव डुगरी थाना बलाचौर के तौर पर की है। इस अवसर पर सी.आई.ए. इंचार्ज इंस्पैक्टर अजीतपाल सिंह भी उपस्थित थे। 

अदालत में पेश कर लिया जाएगा पुलिस रिमांड
एस.पी. बलराज सिंह ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस रिमांड में इस बात का पता लगाया जाएगा कि आरोपी श्रीनगर से पहले कितनी बार नशे की खेप ला चुका है तथा बलाचौर क्षेत्र में किन लोगों को सप्लाई दी जाती थी। 


 

Vaneet