आइसोलेशन अवधि पूरी होने के बाद ट्रक चालक की मौत,दहशत में लोग

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 11:39 AM (IST)

 

भवानीगढ़ (कांसल): भवानीगढ़ के पास स्थित गांव बलियाल में एक व्यक्ति की आइसोलेशन अवधि पूरी होने के बाद मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अमरीक सिंह पुत्र जोगिन्द्र सिंह लॉकडाउन के दौरान गुवाहटी से ट्रक लेकर गांव वापस आया था। उसको स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 5 अप्रैल को आइसोलेशन में रखा गया था,जिसकी अवधि 18 -19 अप्रैल को पूरी हो गई थी।

पर गत दिवस देर शाम अचानक हालत खराब होने का बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। गांव के सरपंच अमरेल सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति में आइसोलेशन के दौरान कोरोना जैसे कोई भी लक्षण नहीं पाए गए । पर वह नशा करने का आदी था। कर्फ्यू के चलते और आर्थिक तंगी के कारण पिछले कई दिनों से नशा न मिलने के कारण वह सही ढंग से खाना नहीं था खा रहा था। इस कारण उस की हालत बिगड़ रही थी। देर शाम हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद जब उसे अस्पताल लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। फिर भी गांव की भलाई के लिए स्वास्थ्य विभाग को शव की कोरोना जांच करने के लिए कहा गया है। उसके बाद ही शव को अस्पताल से गांव ले जाया जाएगा।

swetha