जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 540वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 08:21 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू) : पाकिस्तान द्वारा भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों में की जा रही गोलीबारी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं तथा परिणामस्वरूप प्रभावित होने वाले परिवारों की कतार भी दिनों-दिन लम्बी हो रही है। गत कुछ दिनों से सुन्दरबनी, मेंढर, राजौरी तथा पुंछ आदि क्षेत्रों में सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं, जिस कारण वहां रहने वाले लोगों की चिंता में बढ़ौतरी होना स्वाभाविक ही है। इसके साथ ही ये सीमावर्ती क्षेत्र कई वर्षों से आतंकवाद का खतरा भी सहन करते आ रहे हैं, जिस कारण, अधिकतर आम लोगों तथा सुरक्षा बलों के कर्मचारियों की जानें गई हैं। 

यह बात समझ से बाहर लगती है कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा भारतीय नागरिकों की जिंदगियों के साथ किया जा रहा खिलवाड़ आखिर कब रुकेगा। इस नजरिए से उचित कदम उठाने के लिए सरकार को यत्न करने चाहिएं तथा साथ ही प्रभावित परिवारों की देखभाल भी यकीनी बनाई जानी चाहिए। पंजाब केसरी पत्र समूह ने इस संबंध में पहलकदमी करते हुए 20 वर्ष पहले एक विशेष राहत मुहिम शुरू करके सीमावर्ती क्षेत्रों के प्रभावित परिवारों को सहायता पहुंचानी शुरू की थी तथा यह सिलसिला लगातार जारी है।

इस मुहिम के अधीन गत दिनों 540वें ट्रक की राहत सामग्री सुन्दरबनी से संबंधित सीमावर्ती गांवों के परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान आर.के.एस. इंटरनैशनल पब्लिक स्कूल जनेर (मोगा) द्वारा चेयरमैन श्री संजीव सूद तथा प्रधान राजीव सूद ने अपने पिता जी स्वर्गीय श्री राम कृष्ण सूद की पवित्र याद में दिया था। सूद भाइयों द्वारा इससे पहले भी सामग्री के कई ट्रक दिए जा चुके हैं। 

राहत सामग्री के इस ट्रक को गत दिनों हुए शहीद परिवार फंड के 116वें समागम के अवसर पर पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा रवाना किया गया था। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर, केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय वाणिज्य राज्यमंत्री सोम प्रकाश, पंजाब कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़, संसद सदस्य जसबीर सिंह डिम्पा, मेजर जनरल आर.के. सिंह, विश्व कैंसर केयर चैरिटेबल सोसायटी के कुलवंत सिंह धालीवाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री मनीष  तिवारी, मास्टर मोहन लाल, कमल चौधरी तथा आय कर विभाग के प्रिंसीपल कमिश्नर बिनय कुमार झा भी मौजूद थे।

इस ट्रक की राहत सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, एक पैकेट नमक तथा एक कम्बल शामिल था।राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में श्री संजीव सूद, राजन सूद, दविंद्र सिंह सोनू, विक्की सूद तथा राजेश भगत शामिल थे। 

swetha