ट्रक आपरेटरों ने किया चक्का जाम (watch video)

punjabkesari.in Friday, Jul 20, 2018 - 05:44 PM (IST)

जालंधर: देशभर में ट्रक ऑपरेटरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। इसके चलते आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टरों और ऑपरेटरों द्वारा जालंधर व अमृतसर में अपनी मांगों को लेकर चक्का जाम किया गया । इसके अलावा आपरेटरों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूंका।

आपरेटरों की डीजल की कीमतों में कटौती करने और पैट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के अलावा इनकी और भी कई मुख्य मांगें हैं।इस बारे में आपरेटरों का कहना है कि सोई हुई सरकार को जगाने के लिए एक बंद का आहवान किया गया है। उनका कहना है कि टोल टैक्स व बैरियर पर लूट को खत्म करने और ओवरलोड के दोगुने टैक्स के विरुद्ध भी यह प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके अलावा थर्ड पार्टी इंश्योरैंस में भी बढ़ौतरी कर दी गई है। आपरेटरों का कहना है कि उनका काम घाटे में चला हुआ है और सरकार अपने टैक्स लिये ही जा रही है।
 

Des raj