ट्रक आप्रेटरों ने कांग्रेस के विरुद्ध खोला मोर्चा, घरों के बाहर वोट न मांगने के लगाए पोस्टर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 10:44 PM (IST)

पटियाला(जोसन): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर ट्रक आप्रेटरों ने कांग्रेस को वोट न डालने की घोषणा की है। आज यहां बाकायदा ट्रक आप्रेटरों ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा है कि यह ट्रक आप्रेटर का घर है, यहां कोई भी कांग्रेसी वोट मांगने न आए। 

पुष्टि करते हुए ट्रक आप्रेटर को-आप्रेटिव सोसायटी के नेता सुखविन्द्र सिंह बराड़़ ने कहा कि जब से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो उन्होंने तुरंत समूह ट्रक आप्रेटरों के साथ इतना धक्का किया कि यूनियन भंग कर दी, जिसके साथ आज पंजाब का समूह ट्रक आप्रेटर कंगाली के रास्ते पर आ गया है। हम ट्रक आप्रेटरों ने एकजुट होकर घोषणा की है कि हम कांग्रेस को वोट नहीं डालेंगे और अपने घरों के आगे यह पोस्टर लगाएंगे।

दूसरी ओर सरकारी स्कूलों तथा अध्यापकों के साथ हुए धक्के व किए वादे पूरे न होने पर कुछ अध्यापकों द्वारा भी घरों के आगे लिखकर लगाया हुआ है कि कोई भी कांग्रेसी नेता हमारे घर न आए क्योंकि यह घर एक स्कूल अध्यापक का है। यहां से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग सरकारों के वादों से परेशान हो चुके हैं।  

Vaneet