सीमा क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 513वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 08:01 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तान की सीमा नजदीक स्थित क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय परिवारों की स्थिति हमेशा चिंताजनक बनी रहती है। लाखों लोगों के सिर पर जहां हर समय आतंकवाद के खतरे की तलवार लटकती रहती है, वहीं पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से बिना कारण की जा रही गोलीबारी ने भी उनको बहुत जख्म दिए हैं।

पाकिस्तानी इलाकों में चल रहे कैंपों   से  प्रशिक्षण  लेकर  गोली-सिक्के के साथ लैस आतंकवादियों को भारतीय सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ करवाने के लिए पाकिस्तानी फौज तथा आई.एस.आई. की पूरी शह तथा हिमायत प्राप्त होती है। जम्मू-कश्मीर की सरहद पर अक्सर भारतीय सुरक्षा बलों के साथ घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों की झड़पें होती रहती हैं। अतीत में बहुत सारे आतंकवादी मारे भी गए पर उन्होंने निर्दोष भारतीय नागरिकों का बेहद नुक्सान किया है।

कई तरह के संकटों से जूझ रहे इन सीमावर्ती परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए ही पंजाब केसरी पत्र समूह की तरफ से पिछले 20 वर्षों से एक विशेष राहत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अधीन 513वें ट्रक की राहत सामग्री बीते दिनों जिला पुंछ से संबंधित सीमावर्ती लोगों के लिए भिजवाई गई थी।इस बार की राहत सामग्री का योगदान जग बाणी के प्रतिनिधि दविंद्र सिंह अकालियांवाला की प्रेरणा से गांव अकालियांवाला की पंचायत, यूथ वैल्फेयर क्लब तथा समूह नगर निवासियों की तरफ से दिया गया था।

सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में धन-धन बाबा भाई रूप चंद दल के जत्थेदार बाबा गुरदीप सिंह भाई के, बेटी बचाओ सेवा संभाल संस्था गांव बल, समाज सेवी दलजीत सिंह बिट्टू ठेकेदार, डा. सुभाष उप्पल चेयरमैन दून वैली स्कूल, हरदयाल सिंह बल, बलवीर सिंह उप्पल नंबरदार सैदे शाह वाला, गुलबाग सिंह सैक्रेटरी बाकरवाला तथा परगट सिंह भुल्लर मेलक ने भी अपना अमूल्य योगदान डाला। जालंधर से श्री विजय कुमार चोपड़ा जी  की तरफ से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 250 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल तथा एक पैकेट घरेलू प्रयोग का सामान (1 किलो चीनी, एक किलो साबुन कपड़े धोने वाला, दो टिकियां साबुन नहाने वाला, 250 ग्राम चायपत्ती, एक पैकेट माचिस तथा एक किलो नमक) शामिल था।ट्रक रवाना करते समय पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री स. अवतार सिंह हैनरी, राजविंद्र सिंह राजा कौंसलर, नगर कौंसिल जीरा के प्रधान स. गुरप्रीत सिंह जज, शिरोमणि अकाली दल मक्खू के प्रधान सिमरजीत सिंह संधू, जुगराज सिंह सरपंच पीर मोहम्मद तथा जोङ्क्षगद्र सिंह काहनेवाला सचिव अकाली दल भी मौजूद थे।

प्रभावित क्षेत्रों में सामग्री के वितरण के लिए योगाचार्य श्री वरिंद्र शर्मा की अगुवाई में जाने वाली टीम में फिरोजपुर से जग बाणी  के  प्रतिनिधि  स.  कुलदीप  सिंह भुल्लर, जसवीर सिंह जोसन जिला फिरोजपुर प्रधान लोक चेतना मंच, दविंद्र सिंह अकालियांवाला, सरपंच अरशदीप सिंह, हरजिंद्र सिंह घारू, रजिंद्र कुमार शर्मा (भोला जी), पंजाब केसरी दफ्तर जम्मू के इंचार्ज डा. बलराम सैनी, आर.एस.पुरा के प्रतिनिधि मुकेश रैना तथा सुंदरबनी के प्रतिनिधि रजिंद्र रैना भी शामिल थे। 

swetha