सीमांत क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 514वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 08:17 AM (IST)

जालन्धर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान  की  शह पर चलाए जा रहे आतंकवाद का संताप सहन करने वाले लोगों की कतार लम्बी होती जा रही है। देश के अन्य भागों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवार आतंकवाद रूपी इस काली आंधी कारण न सिर्फ प्रभावित हुए, बल्कि अनेकों लोग अपने घर छोड़ कर शरणार्थी बनने के लिए भी मजबूर हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमांत क्षेत्रों में रहते भारतीय नागरिकों को गोलीबारी का निशाना बनाने का सिलसिला भी कई सालों  से  लगातार जारी  है।  इसके परिणामस्वरूप बहुत से लोगों की जानें गईं तथा कई उम्र भर के लिए अपाहिज होकर रह गए। काम-धंधे प्रभावित होने के कारण कई घरों के लिए दो वक्त की रोटी का भी संकट पैदा हो गया।

ऐसे प्रभावित परिवारों का दर्द पहचानते हुए उन्हें सहायता पहुंचाने के लिए अक्तूबर 1999 से एक विशेष राहत अभियान चलाया जा रहा है जिसके अधीन अब तक सैंकड़ों ट्रक की सामग्री पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों तक पहुंचाई जा चुकी है। इस सिलसिले में ही 514वें ट्रक की सामग्री गत दिवस सुंदरबनी क्षेत्र में सीमा के नजदीक रहते परिवारों के लिए भिजवाई गई थी।

इस बार की राहत सामग्री  का योगदान लाला जगत नारायण निष्काम सेवा  सोसाइटी तथा श्री ज्ञान स्थल मंदिर सभा लुधियाना द्वारा दिया गया था। श्री रोमेश गुंबर के प्रयत्नों से  सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में बिट्टू गुंबर, नरेश गोयल, लक्की कश्यप तथा जोगिन्द्र कपूर ने भी अहम भूमिका निभाई। वर्णनीय है कि इस संस्था द्वारा पहले भी राहत सामग्री के 38 ट्रक विभिन्न क्षेत्रों के लिए भिजवाए जा चुके हैं। जालन्धर से श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा रवाना किए गए इस ट्रक में 300 रजाइयां शामिल थीं। ट्रक रवाना करते समय प्रवीण बजाज, राकेश बजाज,शाम लाल कपूर, हरजिंद्र  सिंह  तथा  लायन जे.बी. सिंह चौधरी एम्बैसेडर ऑफ गुडविल भी मौजूद थे। राहत सामग्री वितरण के लिए योगाचार्य श्री वरिन्द्र  शर्मा  के  नेतृत्व में जाने वाली टीम में फिरोजपुर से जग बाणी  के  प्रतिनिधि  कुलदीप सिंह भुल्लर, जसवीर सिंह जोसन, जीरा से दविन्द्र सिंह  अकालियांवाला,  सरपंच  अर्शदीप  सिंह, हरजिंद्र सिंह घारू तथा रजिन्द्र शर्मा उर्फ भोला जी भी शामिल थे।

swetha