सीमावर्ती क्षेत्रों के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 529वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2019 - 08:16 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तान की शह अधीन चलाए जा रहे आतंकवाद कारण बर्बाद हुए जम्मू-कश्मीर के परिवारों तथा पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी से पीड़ित सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों को सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा गत दो दशकों से चलाई जा रही एक विशेष राहत मुहिम निर्विघ्न रूप में जारी है। श्री विजय कुमार चोपड़ा जी की अध्यक्षता में चल रहे सेवा के इस कुंभ दौरान अब तक करोड़ों रुपए का राशन, कपड़े,  कम्बल तथा घरेलू इस्तेमाल का अन्य सामान हजारों परिवारों को वितरित किया जा चुका है। 

इस राहत मुहिम अधीन 529वें ट्रक की सामग्री गत दिनों पंजाब के जिला पठानकोट से संबंधित सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान श्रीमती परमजीत कौर मग्गो प्रधान श्री गुरु तेग बहादुर सेवा समिति (रजि.) मंडी गोबिंदगढ़ तथा इस लोहा नगरी के शहरियों द्वारा  दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में समिति के कैशियर इंद्रजीत सिंह मग्गो के अलावा रिमट यूनिवर्सिटी के चांसलर डा. हुक्म चंद बांसल, उद्योगपति योगेश मैंगी, कुलवंत राय, अशोक पराशर, संचित सिंगला, रॉयल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अनूप सूद, नारायण सिंगला, कृष्ण वर्मा बॉबी, उद्योगपति विजय बांसल, कौशल मिश्रा, नरेश खंडेलवाल, विकास गर्ग बब्बी, कृष्ण कांत खुरमी, हरिंद्र भांबरी, संदीप सिंह बल्ल तथा हंसराज जिंदल ने भी सराहनीय सहयोग दिया। 


पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा जालंधर से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 10 किलो चावल तथा एक कम्बल शामिल था।राहत सामग्री के प्रमुख योगाचार्य श्री वरिंद्र  शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में मंडी गोङ्क्षबदगढ़ से इंद्रजीत सिंह मग्गो, बाबा रणधीर सिंह पप्पी, छठ पूजा सेवा समिति के प्रधान सुभाष वर्मा, रणधीर सिंह बागडिय़ा, स्टील ट्रेडर्स एसोसिएशन के राजीव सिंगला, विनोद शर्मा तथा लाला जगत नारायण यादगारी धर्मशाला ङ्क्षचतपूर्णी के प्रधान एम.डी. सभ्रवाल भी शामिल थे। 

swetha