जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 544वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2020 - 08:20 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तान की घटिया तथा घातक साजिशों के परिणामस्वरूप भारत को बड़ा जानी तथा आर्थिक नुक्सान सहन करना पड़ा है। पाकिस्तान की धरती पर फलने-फूलने वाले आतंकवादियों ने भारत के विभिन्न  राज्यों तथा शहरों में कहर बरपाया तथा जम्मू-कश्मीर को तो नरक की आग में फैंक दिया, जिस कारण हजारों बेकसूर लोग मारे गए तथा करोड़ों-अरबों की जायदाद का नुक्सान हुआ। जिन लोगों ने आतंकवाद के जख्म को सहा है, उनकी किंादगी फिर कभी पहले जैसी नहीं हो सकी। 

इसके साथ ही पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की जाती गोलीबारी ने भी जम्मू-कश्मीर के लाखों लोगों को घरों से बेघर कर दिया तथा जिन परिवारों के कमाऊ सदस्य इस दौरान शहीद हो गए, उनके लिए रोटी की भी ङ्क्षचता बन गई। इन परिवारों के दर्द को समझते हुए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा एक विशेष मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अधीन 544वें ट्रक की राहत सामग्री गत दिनों राजौरी केे विभिन्न गांवों से संबंधित परिवारों के लिए भिजवाई गई।

इस बार की राहत सामग्री धर्मकोट से जग बाणी के प्रतिनिधि दविंद्र सिंह अकालियां वाला के प्रयत्न से शहर तथा इलाके के दानी सज्जनों तथा विभिन्न संस्थाओं द्वारा भिजवाई गई थी। इस कार्य में नवयुग पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल धर्मकोट के चेयरमैन जसविंद्र सिंह, शहीद कंवलजीत सिंह खैहरा के परिवार, यूथ अकाली दल शहरी के प्रधान हरप्रीत सिंह रिक्की, डा. हरमीत सिंह लाडी, निशान सिंह मूसेवाला, मंगत राम गोयल, सरपंच गुरदियाल सिंह बुट्टर, इकबाल दीप सिंह हैरी तथा आढ़ती जगीर सिंह जज ने सराहनीय योगदान दिया। 

पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा धर्मकोट से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में डबल बैड की 300 रजाइयां शामिल थीं। ट्रक रवाना करते समय हैप्पी भुल्लर प्रधान, श्री विजय धीर प्रधान इंटक, गुरमेल सिंह माछीके, भाजपा नेता संजीव गुप्ता, भारत विकास परिषद के प्रधान गौरव शर्मा, पंडित प्रीतम लाल भारद्वाज, गुरमेल सिंह सिद्धू उप प्रधान अकाली दल, बलविंद्र बिंदा, जसवीर सिंह पंडोरी तथा मनतेज सिंह जम्बा रौली भी मौजूद थे। 

राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री के वितरण के लिए  प्रभावित क्षेत्रों तक जाने वाली टीम में मार्कीट कमेटी धर्मकोट के पूर्व चेयरमैन स. जोङ्क्षगद्र सिंह संधू, प्रगट सिंह भुल्लर, जोङ्क्षगद्र सिंह पप्पू काहनेवाला सचिव किसान सैल पंजाब, दविंद्र सिंह अकालियां वाला तथा सुख गिल भी शामिल थे। 

swetha