जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई 547वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 08:16 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तान की शह पर चलाए जा रहे आतंकवाद तथा पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा की जा रही गोलीबारी की मार सहन कर रहे जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा 20 वर्षों से एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम अधीन 547वें ट्रक की राहत सामग्री गत दिनों आर.एस. पुरा सैक्टर के साथ संबंधित सीमावर्ती परिवारों के लिए भिजवाई गई थी।

इस बार की राहत सामग्री का योगदान साईं सेवा फाऊंडेशन लुधियाना द्वारा दिया गया था। इस कार्य में संस्था की फाऊंडर ङ्क्षचकी गांधी तथा चेयरपर्सन किरण सूद ने विशेष भूमिका निभाई। इसके साथ ही फाऊंडेशन के मैडम प्रीति, कशिश  बाठ, नीलू भारती, सिम्मी चोपड़ा पाशान, प्रियंका गुप्ता, रिपू गिल, दीपिका बांसल, दीपिका मरवाहा, मीनू सूद, रंजू सूद, पूनम गुप्ता, वंदना गर्ग, मंजू सेतिया, पुनीत रीमा, ऋतु मेहता तथा ऋतु दत्ता ने भी सराहनीय योगदान दिया।

पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा लुधियाना से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में भारी सर्दी को ध्यान में रखते हुए 300 रजाइयां शामिल थीं। वर्णनीय है कि उक्त संस्था द्वारा पहले भी पीड़ित परिवारों के लिए सामग्री भिजवाई जा चुकी है। पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में रामगढ़ के भाजपा प्रमुख सर्बजीत सिंह जौहल, अनंतनाग की भाजपा महिला नेता मुनीरा बेगम, शमीमा बानो तथा अन्य सदस्य शामिल थे। 

swetha