जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 550वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 08:14 AM (IST)

जालन्धर(जोगिन्द्र संधू): पाकिस्तान की घटिया साजिशों कारण जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवार गंभीर संकट के शिकार हो गए हैं। पाकिस्तान की शह पर चलाए जा रहे आतंकवाद व गोलीबारी ने न सिर्फ लोगों की जानें ली हैं, बल्कि उनके घर टूट गए, काम-धंधे ठप्प हो गए  व बच्चे पढ़ाई से वंचित हो गए। आतंकवाद कारण लाखों लोगों को अपने घरों से उजडऩा पड़ा तथा फिर कभी वे वापस अपने घरों में नहीं लौट सके।

मुश्किलों भरा जीवन गुजार रहे ऐसे परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा अक्तूबर 1999 से चलाया जा रहा विशेष अभियान  निॢवघ्न रूप से जारी है। इस अभियान के तहत गत दिनों 550वें ट्रक की राहत सामग्री राजौरी जिले से संबंधित सीमांत इलाकों के परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत सामग्री का योगदान जैन सतीश हौजरी परिवार द्वारा लुधियाना से दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में सुरेश-रजनी जैन, विनय-जयति जैन, महक जैन तथा हरियाली जैन द्वारा प्रमुख भूमिका निभाई गई। भगवान महावीर सेवा संस्था के प्रधान राकेश जैन की प्रेरणा से भिजवाए गए इस ट्रक की सामग्री में ओसवाल शाल इम्पोरियम लुधियाना द्वारा भी (स्व. तरसेम लाल जैन-विद्यावती जैन  की याद में) बहुमूल्य योगदान दिया गया जिसमें सतीश-कविता जैन, सन्नी-आंचल जैन, रेहा जैन व रितविक जैन ने अहम सेवा निभाई।

पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा जालन्धर से इस ट्रक को प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर पंजाब केसरी के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा, श्री अरूष चोपड़ा, श्री अविनव चोपड़ा व श्रीमती सायशा चोपड़ा विशेष तौर पर पहुंचे थे। ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए शाल, स्वैटर, कोटियां, स्कार्फ, टोपियां, जैकेट व सलैक्स (कुल 2100  पीस) शामिल थे। ट्रक रवाना करते समय विपन जैन, कविता जैन, लुधियाना से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि राजन चोपड़ा व संजीव मोहनी भी मौजूद थे।  राहत वितरण टीम के मुख्य योग गुरु वरिन्द्र शर्मा के नेतृत्व में सामग्री  वितरण हेतु जाने वाले सदस्यों में लुधियाना से राकेश-रमा जैन, सुरेश-रजनी जैन, सन्नी जैन, अमृतसर से प्रवीण जैन, संजय जैन, राजेश जैन व मिंटू जैन भी शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News