जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 552वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 08:21 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): आतंकवादियों के ग्रुप भेज कर भारत के जिस्म पर जख्म लगाने की साजिशें रचने वाले पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के हजारों परिवारों को बर्बादी के किनारे पहुंचा दिया गया है। इन परिवारों की देखभाल तथा पालन-पोषण के लिए सरकारों द्वारा कोई ठोस प्रबंध नहीं किए गए, इस कारण ये दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। इसके अलावा सीमापार से की जाती गोलीबारी के कारण भी अनेकों परिवार बहुत संकट भरे दिन गुजार रहे हैं।

ऐसे पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए ही पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है, जिसके अंतर्गत सैंकड़ों ट्रकों की सामग्री जरूरतमंदों तक भिजवाई जा चुकी है।इसी सिलसिले में गत दिनों 552वें ट्रक की राहत सामग्री आर.एस. पुरा सैक्टर के सीमावर्ती गांवों के साथ संबंधित प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत का योगदान ‘मुंडे अहमदगढ़ दे’ वैल्फेयर क्लब (रजि.) अहमदगढ़ द्वारा दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में क्लब के प्रधान श्री राकेश गर्ग द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। इस कार्य में क्लब के श्री अरुण शर्मा, रूपिंद्र मार्बल, विपन सेठी, सौदागर सिंह, अमनदीप सिह, निहाल सिंह उभी, अमन ढंड, अमित कौशल, रौशन लाल तथा वरिंद्र सिंगला ने भी सराहनीय सहयोग दिया। 


पंजाब केसरी पत्र समूह के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा अहमदगढ़ से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए 300 रजाइयां शामिल की गई थीं। ट्रक रवाना करते समय पटियाला से जग बाणी कार्यालय की इंचार्ज मैडम सङ्क्षतद्रपाल कौर वालिया, तेजी कमालपुर, तलविंद्र सिंह बिरदी, वी.के. तिवाड़ी, हरजिंद्र सिंह नाथूमाजरा, आत्माराम भूटा, गुरसेवक बाबा, डा. सौरव गोयल, प्रीत बोपाराय, कमिकर राम, कुलदीप सिंह, जालंधर के कांग्रेसी नेता श्री सुदेश विज तथा अन्य गण्यमान्य भी मौजूद थे। पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु श्री वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता  में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में राजेंद्र कुमार, रामगढ़ से भाजपा नेता सर्बजीत सिंह, आर.एस. पुरा से प्रतिनिधि मुकेश रैना, प्रवीण काटल तथा अन्य सदस्य शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News