जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 558वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2020 - 08:16 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): जम्मू-कश्मीर के सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों का जीना पाकिस्तान ने कई दशकों से हराम कर रखा है। सीमांत क्षेत्र के निवासियों को गोलीबारी, आतंकवाद, नशों की तस्करी से जूझना पड़ता है। पाकिस्तानी सैनिक अकारण गोलीबारी कर भारतीय नागरिकों का जानी-माली नुक्सान करते हैं, वहीं पड़ोसी देश के आम लोग भी सीमांत क्षेत्रों के किसानों और अन्य लोगों को नुक्सान पहुंचाते रहते हैं। यहां तक कि सीमा पार से जंगली जानवर भी यहां आकर फसलों की बर्बादी का कारण बनते हैं। 

अलग-अलग तरह की मुसीबतों का सामना कर रहे इन परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह द्वारा एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है। इस सिलसिले में गत दिनों 558वें ट्रक की राहत सामग्री सांबा जिले के सीमांत गांवों से संबंधित प्रभावित परिवारों के लिए भिजवाई गई थी। इस बार की राहत का योगदान लुधियाना से सिल्वर समाज सेवा सोसाइटी और गुप्ता परिवार (स्व. श्री बृज लाल और स्व.श्री मनमोहन लाल जी की याद में) द्वारा दिया गया था। 
सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में गुप्ता परिवार के श्री रविंद्र गुप्ता, गोमती गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरुण गुप्ता, संजीव गुप्ता, अंकित गुप्ता, अभिनव गुप्ता और चिराग गुप्ता ने अहम योगदान दिया। 

इसके साथ ही सिल्वर समाज सेवा सोसाइटी के प्रधान श्री अनिल नैय्यर तथा अन्य सदस्यों विजय दानव, विपन विनायक, अश्वनी गर्ग, सूरज बाबू गुप्ता, सुरिंद्र जैन, दयानंद मेहता, पवन चोपड़ा, नरिंद्र वर्मा, डिप्टी कपूर, बलवंत सिंह भट्टी, प्रेम किशन बस्सी, मुकेश कुमार, पूर्ण चंद जोशी, प्रमोद कुमार, हरप्रीत सिंह, वीर प्रकाश सिंह, शशि कुमार, सुखदेव सिंह आहलूवालिया, संदीप सिंह, दलवीर सिंह, पंकज चावला, जसबीर सिंह, चंद्रकांत झा, दीपक अरोड़ा, अजीत पाल अरोड़ा, ङ्क्षबदिया मदान, संदासू गुप्ता, अंजलि ठुकराल, सिम्मी पसचान, गोल्डी गंभीर,लीना तपारिया, आशा कत्याल, भूपिंद्र कौर, रूप रानी, सोनिया शर्मा और डिम्पल रानी ने भी अहम भूमिका निभाई। 

पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के मुख्य संपादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा लुधियाना से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 350 रजाइयां शामिल थीं। इस मौके पर इंकम टैक्स के चीफ कमिश्नर श्री विनय कुमार झा भी मौजूद थे।  सामग्री वितरण के लिए योग गुरु श्री वरिंद्र शर्मा की अगुवाई में जाने वाली टीम में रामगढ़ के भाजपा नेता सर्बजीत सिंह जोहल, आर.एस.पुरा से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि मुकेश रैणा, रूपेश महाजन, अॢनया के बसंत सैनी और अन्य सदस्य शामिल थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News