जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भेजी 562वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 08:20 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू-कश्मीर के सरहदी इलाकों में की जाने वाली गोलीबारी की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं और इसके साथ ही बढ़ रही है पीड़ित परिवारों की गिनती जिनकी जिंदगी संकट में घिर गई है। 

गोलीबारी के कारण लोगों को बार-बार घर छोड़ कर भागने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिस कारण उनका जीवन पूरी तरह उलझ जाता है। फसलें उजड़ जाती हैं, कई बच्चों की पढ़ाई ठप्प हो जाती है और काम-धंधे भी बंद हो जाते हैं। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के कारण लाखों लोग दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गए। अनगिनत महिलाओं की मांग का सिंदूर मिट गया और बूढ़े मां-बाप से जीवन का सहारा छिन गया।  पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे दोहरे हमले के कारण बहुत से बच्चे अनाथ हो गए जिनके भविष्य पर भी सवालिया निशान लग गया है। ऐसे पीड़ित परिवारों को मदद पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह द्वारा पिछले 20 वर्षों से एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत 562वें ट्रक की राहत सामग्री गत दिनों जम्मू-कश्मीर के अखनूर सैक्टर से संबंधित सरहदी गांवों के परिवारों के लिए भिजवाई गई। 

इस बार की राहत सामग्री का योगदान श्रीमन जैन स्वीट्स फिरोजपुर रोड लुधियाना द्वारा शोरूम की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में श्रीमन जैन स्वीट्स परिवार के मुखिया श्री प्रेमचंद जैन, विपन जैन, माणिक जैन, पवन जैन, लखपत राय जैन, सुनीता जैन, रीया जैन और पेशल जैन ने अहम भूमिका निभाई। पंजाब केसरी समाचार पत्र समूह के प्रमुख सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा लुधियाना से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 325 रजाइयां शामिल हैं। ट्रक रवाना करते वक्त भगवान महावीर सेवा संस्था के प्रधान श्री राकेश जैन, श्रीमती रमा जैन, मीना जैन, नोबल फाऊंडेशन लुधियाना के चेयरमैन श्री रजिंद्र शर्मा, जगत राम, मटरू लाल, विष्णु, नवीन, रवि कुमार, रजनीश कन्हैया और कपिल  मौजूद थे। पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु वरिंद्र शर्मा की अगुवाई में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में श्री राकेश-रमा जैन, विपन-रेणु जैन, सुदर्शन लाल जैन, कांता जैन, राकेश जैन बाबी, राजन चोपड़ा, संजीव मोहनी, राजकुमार, जय कुमार, राकेश जैन नीटा, सारिका जैन, श्रेय जैन, आमिया जैन, राघव भूंबला, अंजू जैन, नीरज जैन, सोनल जैन, टीटू जैन, मोनिका जैन, रजनीश सेठी और रजिंद्र शर्मा भी शामिल थे।

swetha