जम्मू-कश्मीर के पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई 554वें ट्रक की राहत सामग्री

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 08:28 AM (IST)

जालंधर(जोगिंद्र संधू): पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा बार-बार की  जा रही गोलीबारी  की उल्लंघना के कारण सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले भारतीय परिवारों को भारी नुक्सान तथा कष्ट सहन करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर के लाखों लोग इस गोलीबारी  कारण प्रभावित हुए हैं, साथ ही हजारों परिवार आतंकवाद के कारण भी तबाही के किनारे पहुंच गए हैं। मुसीबतों भरा जीवन गुजार रहे इन परिवारों को सहायता पहुंचाने के लिए पंजाब केसरी पत्र समूह द्वारा गत 20 वर्षों से एक विशेष राहत मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत अब तक सैंकड़ों ट्रकों की सामग्री प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई जा चुकी है।


इस सिलसिले में ही गत दिनों 554वें ट्रक की राहत सामग्री जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से संबंधित सीमावर्ती गांवों में रहने वालों के लिए भिजवाई गई। इस बार की राहत का योगदान स्वामी दियाल दास जी महाराज बौड़ी साहिब (काठगढ़) वालों द्वारा दिया गया था। सामग्री भिजवाने के इस पवित्र कार्य में सेवा समिति रोपड़ के प्रधान विजय शर्मा (प्रतिनिधि पंजाब केसरी), जनरल सचिव करण ऐरी, मनजीत सिंह, सुरेश वासुदेवा, हरिमोहन शर्मा तथा हर-हर महादेव लंगर सेवा कमेटी रोपड़ के प्रधान प्रीतम चंद, सैक्रेटरी अजय डोगरा, बब्बू शर्मा, पंकज वर्मा, पुनीत वर्मा, रविंद्र शर्मा, काकू राम ने भी भरपूर सहयोग दिया। इसके अलावा डा. जोङ्क्षगद्र पाल, राम शाह, बलबीर भाटिया सरपंच, सुरजीत भाटिया तथा बिहारी लाल गोलू माजरा की भी इस कार्य में अहम भूमिका रही।

पंजाब केसरी के मुख्य सम्पादक श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा बौड़ी साहिब (काठगढ़) से प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना किए गए इस ट्रक की राहत सामग्री में 300 परिवारों के लिए प्रति परिवार 10 किलो आटा, 5 किलो चावल, अढ़ाई किलो चीनी, एक बोतल सरसों का तेल, एक किलो दाल तथा एक सूट (लेडीज-जैंट्स) या एक कम्बल शामिल था। ट्रक रवाना करते समय नवांशहर के डिप्टी कमिश्नर श्री विनय बुबलानी, विधायक चौधरी दर्शन लाल मंगूपुर, सुभाष शर्मा, सतीश शर्मा, नवांशहर से पंजाब केसरी के प्रतिनिधि  सुरिंद्र त्रिपाठी तथा अन्य गण्यमान्य मौजूद थे।पंजाब केसरी की राहत टीम के प्रमुख योग गुरु वरिंद्र शर्मा की अध्यक्षता में सामग्री के वितरण के लिए जाने वाले सदस्यों में कुलदीप गुप्ता, सर्बजीत सिंह, मुनीरा बेगम तथा अन्य गण्यमान्य भी शामिल थे। 

swetha