शंभू बैरियर पर ट्रक यूनियनों द्वारा सैंकड़ों ट्रकों के डाक्यूमेंट्स किए जब्त

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 05:46 PM (IST)

घनौर(अली): राष्ट्रीय शाह मार्ग नंबर 1 पर राजपुरा अंबाला रोड पर शंभू बैरियर नजदीक आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर कांग्रेस के बुलावे पर पंजाब इकाई द्वारा ऑल इंडिया चक्का जाम हड़ताल के सातवें दिन आज सुबह 9 बजे से पंजाब राज्य के अलग-अलग जिलों से दर्जनों ट्रक यूनियनों, ट्रांसपोर्टरों और ट्रक आप्रेटरों और हरियाणा राज्य के जिला अंबाला से भी पहुंचे और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाकर केंद्र सरकार विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। 

ट्रक मालिकों द्वारा सख्त पहरा देते पंजाब राज्य से बाहर जाने और राज्य के अंदर दाखिल होने वाले सैंकड़ों ट्रकों के कागज जब्त कर लिये और उनकी तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यूनियन के अधिकारियों की इस कार्रवाई के साथ जहां पूरे पंजाब राज्य के अंदर उद्योग घरानों के माल की ढुलाई न होने के कारण हाहाकार मच गई, वहीं इस कार्रवाई की गूंज केंद्र सरकार तक पहुंच गई। 

धरना देने वालों प्रेम सिंह कामरेड आजाद टैंकर, प्रेम सिंह जंगपुरा, हरविन्दर सिंह वालिया, जगबीर सिंह नीटू नागरा, जसमेर सिंह लाछडू, पूर्व प्रधान अमरीक सिंह सिद्धू, परविन्दर सिंह शेखों, गुरिन्दर सिंह अंटाल समेत अन्यों ने बताया कि चक्का जाम के लिए गए फैसले के मुताबिक पंजाब सूबे से दूसरे सूबों को जाने वाले माल के साथ भार ट्रकों और पंजाब में दाखिल होने वाले 350 से अधिक ट्रकों को रोककर उनके कागज जब्त कर लिए जबकि 100 के करीब ट्रकों को खाली होने के कारण जाने दिया गया।

आज की इस कार्रवाई में सुखविन्दर सिंह घनौर प्रधान ट्रक यूनियन घनौर, गुरतेज सिंह चनेड़ी, निक्कू बराड़ पटियाला, गुरतेज सिंह झनेड़ी भवानीगढ़ यूनियन, जसमेर सिंह लाछडू, गुरजंट सिंह आजाद टैंकर बनूड़, सुखविदर सिंह हंजरां प्रधान ट्रक यूनियन घनौर, अमरीक सिंह घनौर, जंग सिंह रुड़का, जगतार सिंह महदूदा, अंग्रेज सिंह घनौर, ट्रक यूनियन बनूड़, घनौर, राजपुरा ट्रक और कैंटर यूनियन, अंबाला से ट्रक यूनियन समेत सूबे के अन्य जिलों से यूनियन अधिकारियों ने अघोषित समय के लिए दिन रात चक्का जाम का ऐलान कर दिया।

 

Des raj