मिशन फतेह: तेज टेस्टिंग के लिए पंजाब के इन जिलों में लगाई जाएंगी ट्रू नेट मशीनें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 10, 2020 - 05:28 PM (IST)

पंजाब: कोरोना वायरस के खिलाग पंजाब सरकार द्वारा चलाया गया मिशन फतेह के अंतर्गत जिला अस्पतालों (डी.ऐच.) में तुरंत कोरोना वायरस टेस्ट के लिए  ट्रू नेट मशीनें स्थापित की जाएंगी। जानकारी देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि संदिग्ध पाए जाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स, बीमारी के प्रबंधन के लिए तुरंत निदान की ज़रूरत वाले बीमार मरीज़ों और इमरजेंसी सर्जरी, डायलसिस  रोग की पहचान से मरीज़ों के इलाज के बेहतर प्रबंधों के लिए पंजाब सरकार 10 ट्रू नेट मशीनें स्थापित करेगी।

ये है इन मशीनों की विशेषता 
ट्रू नेट मशीनों के लिए विशेष बायो -सेफ्टी कैबिनेट की ज़रूरत नहीं है, इसको प्राथमिक हैल्थ सैंटर में भी आसानी के साथ स्थापित किया जा सकता है। एक ट्रू नेट मशीन एक समय  2 कोविड -19 टेस्ट कर सकती है। 

इन जिलों में लगाई जाएगी मशीन 
 जिला अस्पताल लुधियाना, जालंधर, मानसा, बरनाला और पठानकोट में 5  ट्रू नेट मशीनें पहले ही स्थापित हैं। 10 अन्य मशीनें बठिंडा, फाजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, मोगा, मुक्तसर साहिब, एस.बी.एस. नगर, रोपड़ और संगरूर में लगाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Recommended News

Related News