कांग्रेस राज में नहीं लग रहा अकालियों के समय जारी हुआ ट्यूबवैल कनैक्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 10:41 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): अकाली सरकार के समय 4 जनवरी, 2017 को ट्यूबवैल कनैक्शन लगाने के जो आदेश हुए थे उन पर कांग्रेस राज के डेढ़ साल के शासनकाल में अमल नहीं हो पाया जिसके चलते उपभोक्ता परेशानी उठाने को मजबूर हैं। धीना निवासी जरनैल सिंह ने बताया कि पटियाला से 4 जनवरी को आफिस मैमो नं. 640 के जरिए ट्यूबवैल लगाने संबंधी मजूरी मिली थी लेकिन उसके बाद सरकार बदल गई और उनका कनैक्शन लग नहीं पाया। अब आलम यह है कि अधिकारी कहते हैं कि नए आदेश आने के बाद ही कनैक्शन जारी 
किया जाएगा। 

जरनैल सिंह ने बताया कि आदमपुर के नजदीक मोहद्दीपुर अराइयां में उनकी जमीन पर उक्त कनैक्शन लगाया जाना था, लेकिन कनैक्शन लगने का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। इस संबंध में पटियाला हैड आफिस, नॉर्थ जोन व संबंधित डिवीजन में कई बार चक्कर लगाने के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही। वह परेशान होकर कई बार पावर मिनिस्टर को भी लिखित में भिजवा चुके हैं लेकिन उनकी तरफ से भी कोई रिप्लाई नहीं आया है। उपभोक्ता ने कहा कि सरकारें बदलती रहती हैं लेकिन अधिकारियों को ऐसा भेदभाव नहीं करना चाहिए जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि पंजाब कृषि प्रधान देश है लेकिन यहां कृषि को त्वज्जो देने के स्थान पर किसानों को इगनोर किया जाना गलत है। वहीं इस संबंध में पावर निगम से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। 
 

Vaneet