Night Curfew, वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद नहीं टल रहा कोरोना, 6 की मौत इतने नए केस

punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 05:40 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना रोगियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जिले में कोरोना से 6 की मौत जबकि 600 से अधिक रोगियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बतां दें कि सोमवार को जिले में कोरोना से 6 की मौत जबकि 658 केस आए थे। 

खतरनाक स्टेज पर पहुंचा कोरोना 
बता दें कि एक दिन में 100 लोगों की कोरोना से मौत के चलते पंजाब में सोमवार को खतरनाक स्टेज पर पहुंच गया है। अब तक राज्य में 8534 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत के मुंह में चले गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में 6080 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से राज्य में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 345229 पहुंच गई है। इसी के चलते कैप्टन सरकार ने नाइट कर्फ्यू बढ़ाते हुए वीकेंड लॉकडाऊन पर मोहर लगा दी है। 

पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह
सावधान! फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।

• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें
 

• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News