कोरोना संकट दौरान युवक ने CM कैप्टन को किए Tweet ने पुलिस में मचाई भगदड़

punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 01:25 PM (IST)

लुधियाना(ऋषि): कैप्टन अमरेंद्र सिंह को ट्वीट कर किसी ने सिविल अस्पताल में पैसे लेकर दलालों की ओर से कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट नैगेटिव किए जाने की बात कही, जिसे पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने गंभीरता से लिया है। फिलहाल आई.पी.एस. दीपक पारीक अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे हैं।
PunjabKesari
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 27 मई को शुभम नामक युवक ने सी.एम. और पंजाब पुलिस को एक ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि सनने में आया है कि लुधियाना के सिविल अस्पताल में कछ दलालों की ओर से पैसे लेकर लोगों की कोरोना टैस्ट की रिपोर्ट को नैगेटिव करवाया जा रहा है। अगर यह बात सच साबित होती है तो सभी के लिए खतरा है। इसके 10 मिनट बाद ही डी.जी.पी. आफिस की ओर से लुधिायाना पुलिस को तुरंत बनती कानूनी कार्रवाई करने को कहा गया था। इस पर पुलिस कमिश्रर ने जोन-1 के ए.डी.सी.पी. दीपक पारीक को मामले की जांच करने को कहा। 5 दिन गुजरने पर भी उनकी ओर से जांच की जा रही है। इस सम्बन्धित दीपक पारिक ए. डी. सी. पी. -1ने कहा कि उन की तरफ से जांच की जा रही है यदि कोई भी पैसे ले कर रिपोर्ट नेगेटिव करवाने वाले दलाल का पता लगा तो उसे किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। उधर सिवल हस्पताल की ऐस्स.ऐम्म. ओ. डा. गीता ने कहा कि दलालें की तरफ से पैसे ले कर कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव करवाए जाने वाली कोई बात नहीं है। किसी की तरफ से गुमराह किया जा रहा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News