दुखद खबरः पंजाब में ढाई महीने के बच्चे की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 04:24 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत): जिला अमृतसर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा मामले में कोरोना वायरस ने गुरु नानक अस्पताल में दाख़िल ढाई महीने के बच्चे की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चे को खांसी, ज़ुकाम, निमोनिया की शिकायत थी, जिस कारण उसके माता -पिता ने उसे कुछ दिन पहले ही अस्पताल में दाख़िल करवाया था, जिसकी आज मौत हो गई है। इसके अलावा अमृतसर में गुरूवार को 15 वर्षीय लड़के की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। 

60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव
गुरुवार सुबह कटरा दुल्लो का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार मरीज़ की तरफ से तुली डायग्नोस्टिक सेंटर में अपना टेस्ट करवाया गया था जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। वह पिछले कुछ दिनों से खांसी जुकाम से पीड़ित था, जिस कारण उसने बुधवार को पिंक प्लाजा स्थित ई.एन.टी. डॉक्टर की क्लीनिक पर अपना चेकअप करवाया, जहां पर उन्होंने लक्षण देखते ही उसे कोरोना का टेस्ट करवाने के लिए कहा था। ज़िले में अब तक मरीज़ों की संख्या 314 हो गई है, जबकि 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है और 296 मरीज़ ठीक होकर अपने घरों को भी जा चुके हैं। 

Vatika