दशकों से मशहूर है PAU के बाहर चाय बेचने वाले 2 भाइयों की जोड़ी, बड़े-बड़े लोग भी करते हैं तारीफ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 07, 2021 - 05:08 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): लुधियाना की पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी के बाहर गेट नंबर-3 के नजदीक 'देव टी स्टाल' पर 2 भाइयों की जोड़ी दशकों से यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों सहित बड़े-बड़े लोगों को चाय पीला रही है। इन भाइयों सुरजीत सिंह और सुखदेव सिंह की चाय पी कर और परौंठे खा कर यूनिवर्सिटी के बड़े-बड़े वैज्ञानिक, डाक्टर और रिसर्चर विदेशों तक पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़ें: एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत के मामले में आया नया मोड़, 15 वर्षीय लड़की ने किए अहम खुलासे

पिछले 60 साल से यह दोनों भाई सांझेदारी में चाय का स्टाल चला रहे हैं और अब इनकी दूसरी पीढ़ी द्वारा काम संभाला जा रहा है। चाय के स्टाल पर बैठने वाला बड़ा भाई सुखदेव सिंह 80 साल का है, जबकि छोटा भाई सुरजीत सिंह 78 साल का है। परिवार की समाज में एकता बरकरार है। गुरु अंगद देव वेटरनरी यूनिवर्सिटी की ओर से इन दोनों भाइयों को सम्मानित भी किया गया था।

यह भी पढ़ें: ब्यास दरिया में नहाते समय दोस्त के साथ डूबा युवक, डेढ़ महीने पहले ही हुआ था विवाह

1962 में पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी शुरू हुई और 1962 में ही इन दोनों भाइयों द्वारा टी-स्टाल की शुरुआत की गई थी, जो आज तक उसी तरह चलती आ रही है। हालांकि कोरोना काल दौरान उन्हें जरूर मंदी का सामना करना पड़ा लेकिन बड़े-बड़े लोग भी इन दोनों भाइयों की जी भर कर तारीफ करते हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal