नहर में नहाते 2 बच्चे डूबे, 1 को बचाया व दूसरे की तलाश जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 10:20 PM (IST)

जैतो(जिन्दल): गत शाम करीब 3 बजे कोटकपूरा रोड पर रेलवे पुली के नजदीक नहर में 2 बच्चे विशाल (10) पुत्र रिंकू निवासी फरीदकोट जो 4 दिन पहले जैतो में अपनी मौसी के पास आया हुआ था व गलोट (11) पुत्र राज कुमार निवासी जैतो नहर में स्नान के लिए चले गए और डूब गए। इन बच्चों को डूबता देख लोगों ने शोर मचा दिया। दूसरी तरफ नौजवान वैल्फेयर सोसायटी की एंबुलैंस के ड्राइवर मीत सिंह च्मिताज् जानकारी मिलते ही तुरंत नहर पर पहुंच गए और नहर में छलांग मार कर एक बच्चे गलोट को तो बाहर निकाल लिया, परन्तु दूसरे बच्चे की तलाश जारी है। 

इस दौरान तहसीलदार जैतो सीस पाल सिंगला भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे।  तहसीलदार ने बाहर निकाले गए बच्चे गलोट से सारी बातचीत पूछी और एन.डी.आर.एफ. को बङ्क्षठडा से बुलाया गया। अब 27 घंटों से लगातार नौजवान सोसायटी के कार्यकत्र्ता व एन.डी.आर.एफ. के जवान किश्तियों और तैराकों के सहयोग से डूबे हुए बच्चे की खोज कर रहे हैं परन्तु अभी तक उनको कामयाबी नहीं मिली। एन.डी.आर.एफ.  के करीब 40 जवान और नौजवान सोसायटी के करीब 15 नौजवान इस काम में जुटे हुए हैं।

Vaneet