Earthquake: दिल्ली-NCR समेत भूकंप के झटकों से हिला चंडीगढ़

punjabkesari.in Saturday, Feb 02, 2019 - 06:21 PM (IST)

चंडीगढ़: दिल्ली एनसीआर समेत चंडीगढ़ में शनिवार को दो बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके करीब 5.38 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप आने से शहर में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 5.7 मापी गई है। हालांकि भूकंप से चंडीगढ़ में किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत बताया जा रहा है।

\

भूकंप आने पर क्या करें..
भूकंप आने के वक्त घर से बाहर होने पर ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहना चाहिए। जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें। चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें। ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो। भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं। मबूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें। टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें। घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें। बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें। आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें।

Vaneet