दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत, बुझे दो परिवारों के चिराग

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 05:27 PM (IST)

लुधियाना : रायकोट–लुधियाना मार्ग पर बुधवार देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल तेज रफ़्तार व गलत दिशा से आ रही बाइक ने दो परिवारों के चिराग बुझा दिए। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पक्खोवाल से जोधां की ओर जा रही फार्च्यूनर कार अचानक उस समय बेकाबू हो गई, जब सराभा–चमिंडा लिंक रोड की तरफ़ से आ रही एक स्प्लेंडर बाइक बिना देखे सीधे हाईवे पर चढ़ गई। बाइक चालक की लापरवाही से कार चालक ने टक्कर से बचने के लिए तेज़ कट मारा, लेकिन कार पहले बाइक से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। जोरदार टक्कर के साथ कार पेड़ से जा भिड़ी और उसके अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।जिसमें दो युवाओं की जान चली गई। मृतकों की पहचान नोबलदीप सिंह (निवासी ब्रह्मपुरा) और रवि शेरगिल (निवासी लताला) के रूप में हुई है। वहीं बाइक सवार तीन युवकों को मामूली चोटें आई हैं।

जोधां पुलिस के जांच अधिकारी दलविंदर सिंह के अनुसार हादसे के बाद कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor