पिछले 48 घंटों में दो किसानों ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Apr 23, 2018 - 03:47 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में कर्ज राहत योजना जारी होने के बावजूद किसान आत्महत्याएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। पिछले 48 घंटों में कर्ज से परेशान दो गरीब किसानों ने आत्महत्या कर ली। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगरूर जिले के सहोके गांव में एक किसान पंजाब सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ली। उसका भाई भी आत्महत्या कर चुका है। कर्ज के जाल में फंसे पंजाब सिंह ने खेत पर जाकर फंदा लगाकर आत्महत्या की। दूसरी घटना गुरदासपुर जिले की है जहां किसान जसवंत सिंह ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। किसान तीन एकड़ जमीन का मालिक था और सात लाख का कर्ज नहीं उतार पाने से परेशान था। कर्ज सहित अन्य समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए उसने जहरीली दवा पी ली जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। 

Vaneet