कबूतरबाजी को लेकर भिड़े दो गुट, चली गोली, एक घायल
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:52 PM (IST)

चौगावां (हरजीत): पुलिस थाना लोपोके अधीन आते गांव कोहाला में कबूतरबाजी को लेकर 2 पक्षों के बीच छिड़ा विवाद इन भयानक रूप धारण कर गया कि लड़ाई दौरान गोलियां चल गईं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया।
जोगिंदर सिंह ने बताया कि उसके लड़के कृपाल सिंह का कबूतरबाजी को लेकर बल्लू, गिद्दू और बंटी से झगड़ा चल रहा था। उक्त व्यक्तियों ने मेरे बेटे कृपाल सिंह को फोन कर घर से बाहर बुला लिया, जहां उसके साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। तहश में आए उक्त व्यक्तियों ने तीन गोलियां उसके पांव में मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसको तुरंत लोपोके के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसे अमृतसर रैफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना लोपोके के मुखी हरपाल सिंह सोही से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में बल्लू, बंटी और गिद्दू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।