शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही ''आप'' मंत्रिमंडल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई दो लिस्टें

punjabkesari.in Friday, Mar 11, 2022 - 05:40 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाब के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद नए मंत्रिमंडल द्वारा खटकड़कलां में 16 मार्च को शपथ ली जानी है, लेकिन उससे पहले ही सोशल मीडिया पर ‘आप’ का लोगो लगी हुई मंत्रिमंडल की दो लिस्ट वायरल हो रही है, जिसमें 16 मंत्रियों का नाम लिख उनका पोर्टफोलियो भी बताया गया है। हालांकि अभी तक पार्टी द्वारा यही तय नहीं किया गया है कि मंत्रिमंडल में कौन शामिल होगा। वायरल हो रहे पत्र पर कोई भी रिफ्रैंस नम्बर, पत्र नंबर, फोन नंबर और तारीख नहीं लिखी गई है और न ही किसी भी नेता के उस पर हस्ताक्षर हैं। 

सूत्रों की मानें तो किसी शरारती तत्व ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है, जो आज विभिन ग्रुपों में घूमता रहा और लोग इस पर चर्चा करते रहे। इस वायरल पत्र में लुधियाना उत्तरी हलके से विधायक मदन लाल बग्गा को भी इंडस्ट्री एंड कॉमर्स मिनिस्ट्री दिए जाने का जिक्र किया गया है। उनके साथ ही जगराओं से दूसरी बार विजेता बनी सर्वजीत कौर माणूके को भी सोशल वैल्फेयर मिनिस्टर बनाने की बात लिखी गई है। उनके अलावा 14 अन्य विधायकों के नाम दिए गए हैं। जब इस सम्बन्ध में जब पार्टी के उच्च नेताओं के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अभी पार्टी द्वारा इस संबंध में कोई भी फैसला नहीं किया गया है। पार्टी भगवंत मान के रूप में मुख्यमंत्री का नाम पहले ही घोषित कर चुकी है। अभी पार्टी द्वारा मंत्रिमंडल में किसको क्या स्थान देना है और कौन सा पोर्टफोलियो देना है, यह निर्धारित करना बाकी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Subhash Kapoor