‘आप’ के दो विधायक कैनेडा एअरपोर्ट से किए deport

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 11:48 PM (IST)

ट्रांटो /जालंधर: पंजाब की आम आदमी पार्टी के 2 विधायकों को कनाडा की राजधानी ओटावा के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से डिपोरट कर भारत भेज दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार कुलतार सिंह एमएलए. कोटकपूरा और अमरजीत सिंह एमएलए रोपड़ (दोनों आम आदमी पार्टी) अपने निजी दौरे पर ओटावा एयर पोर्ट पर पहुंचे। उन दोनों से कैनेडा इमीग्रेशन आधिकारियों से कई सवाल पूछे।

कैनेडियन इमीग्रेशन अधिकारियों की तरफ से किए सवालों का सही जवाब न देने पर दोनों को एयरपोर्ट इमीग्रेशन आधिकारियों ने कैनेडा में दाखि़ल होने की इजाज़त नहीं दी। इन दोनों में से किसी एक विधायक की बहन ओटावा में रहती है, यह दोनों उसके पास आए थे परन्तु कैनेडा में प्रवेश न मिलने पर उनको वापस आना पड़ा हालांकि उनकी बहन ने एक महिला  पार्लियामेंट मैंबर और मिसीसागा के एक एमपीपी से मदद की गुहार लगाई भी लगाई परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। 

Des raj