मामूली बात को लेकर आपस में भिड़े 2 पक्ष, वीडियो खूब हो रहा वायरल

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 12:49 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी : गांव जब्बोवाल में मामूली बात को लेकर 2 पक्षों में खूब पथराव हुआ। बात यहीं पर नहीं थमी, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर खूब तलवारें चलाईं और लाठियां भांजीं। इस झड़प में दोनों पक्षों के चार महिलाओं समेत पांच लोग जख्मी हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है। इस झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। थाना सुल्तानपुर लोधी की पुलिस की ओर से जांच शुरू कर दी गई है।

गुरदेव सिंह निवासी जब्बोवाल ने बताया कि उन्हें पिछली सरकार की ओर से पांच मरले का प्लॉट अलॉट किया गया था, जहां हम ट्रॉली के माध्यम से ईंधन (बालन) को स्टोर करने के लिए जा रहे थे तो दर्शन सिंह, नरिंदर कौर और उनके परिवार के सदस्यों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी भी दी। इस हमले में उसकी मां बंसो, पिता ज्ञान सिंह और नीलम पुत्री तरसेम सभी निवासी गांव जब्बोवाल घायल हो गए हैं।

उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गई है। उधर, दूसरी तरफ गांव जब्बोवाल निवासी सरबजीत कौर और उषा रानी पुत्री दर्शन सिंह खुद पर लगे आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि उन पर 10-15 युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया है। जिसमें वह दोनों बहनें जख्मी हुई है। पांचों घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती करवाया गया है।

थाना सुल्तानपुर लोधी के एस.एच.ओ. लखविंदर सिंह ने कहा कि यह मामला गांव जब्बोवाल कालोनी का है। इन लोगों की चार-पांच दिन पहले भी लड़ाई हुई थी, जिसका समझौता हो गया था। सोमवार को वह दोनों पक्षों को थाने बुलाएंगे। यदि इनमें सहमति न बनी तो फिर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila