Punjab के दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 07:17 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के 2 पुलिसकर्मी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पुलिसकर्मी फतेहगढ़ साहिब से संबंधित हैं। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों पर आरोप था कि इन्होंने पूर्व फौजी के बेटे व उसके ड्राइवर के साथ मारपीट की और उसे नशे के केस में फंसाने की धमकी भी दी। जानकारी के मुताबिक, दोनों पुलिसकर्मी मनदीप सिंह और रवनीत सिंह खेड़ी चौंकी में तैनात हैं जिन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

घटना 10 अप्रैल रात की है, जब पूर्व फौजी का बेटा सुरिंदरपाल सिंह व ड्राइवर विक्की तरखेड़ी गांव के पासर गुजर रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें रोका और जबरदस्ती स्कॉर्पियों में बैठाकर खेड़ा चौंकी ले गए। रात भर थाने में दोनों के साथ मारपीट कई और फिर उनसे 22 हजार रुपए नकदी व अन्य सामान भी छीन लिया गया। इसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने फौजी के बेटे व ड्राइवर को नशे के केस में फंसाने की भी धमकी दी। यही नहीं उन्होंने घर पर बुलडोजर चलाने तक की धमकी दे डाली। घायल अवस्था में दोनों पीड़ितों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसके बाद पूर्व फौजी ने कर्नल पुष्विंदर की पत्नी जसविंदर कौर बाठ से मदद मांगी।

फिर इस मामले में कर्नल बाठ की पत्नी जसविंदर कौर बाठ के हस्तक्षेप किया और डीसी व एसएसपी से मुलाकात की। एसएसपी द्वारा इस मामले में SIT का गठन किया गया। SIT की जांच के बाद पुलिस ने कार्रवाई करके उक्त दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंधी बातचीत करते हुए एसएसपी ने कहा कि उनके पास पहले कोई शिकायत नहीं आई है। आज ये मामला सामने आया जिसकी जांच करवाई और दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News