पंजाब में स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर, घने कोहरे के कारण घटा हादसा

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 11:21 AM (IST)

खरड़ (अमरदीप सिंह सैनी): यहां खरड़ में गुरुवार सुबह 2 स्कूली बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हालांकि इस हादसे में स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए पर ड्राइवरों को मामूली चोटें आईं। इस हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। पता चला है कि जमुना अपार्टमेंट के पास स्लीपर रोड पर एक स्कूल बस गलत दिशा से आ रही थी, तभी उसने दूसरी स्कूल बस को सीधी टक्कर मार दी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

गौरतलब है कि उक्त रोड पर हर दिन कई गाड़ियां गलत दिशा से आती हैं लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती, जिसकी वजह से कई हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों का चालान किया जाए और वहां एक कर्मचारी भी तैनात किया जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News