पंजाब में एक और Encounter, जवाबी कार्रवाई में बंबीहा गैंग के दो शूटर घायल
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 05:15 PM (IST)
पटियाला (बलजिंदर): पटियाला में पुलिस एनकाऊंटर होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि CIA स्टाफ पटियाला की पुलिस टीम ने एनकाउंटर में, हरप्रीत सिंह उर्फ मख़्खण पुत्र रूर सिंह, निवासी गांव सैफदीपुर थाना सदर पटियाला, और गौतम उर्फ बादशाह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी कंडा बस्ती, बोड़ा गेट थाना कोतवाली नाभा जिला पटियाला को घायल कर दिया।

इन दोनों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट और डकैती आदि के कई मामले दर्ज हैं और अनेक मामलों में ये फरार भी चल रहे थे। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ मख़्खण और गौतम उर्फ बादशाह एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भादसो से गाँवों के रास्ते सरहिंद रोड की तरफ जा रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस पार्टी ने पुल नहर भाखड़ा, गाँव रोगला की सीमा पर नाकाबंदी की हुई थी। नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर के दौरान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती कराया गया है।
मौके पर तलाशी लेने पर इनके पास से 2 पिस्टल .30 बोर, 5 जिंदा राउंड, 5 खोखे और एक बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर सिल्वर रंग की मोटरसाइकिल बरामद की गई।



