भयानक हादसे ने परिवार पर बरसाया कहर, दो बहनों व एक भाई की मौ/त

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 02:41 PM (IST)

दीनानगर (हरजिन्द्र सिंह गोराया): गत 23 मार्च को शादी से लौटते समय कार हादसे में भाई-बहन की मौत हो गई। आज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एक और छोटी बहन की मौत की खबर सामने आई है। दरअसल जब हादसा हुआ था तो उस समय गाड़ी में तीन बहनें और एक भाई सवार था, जिसमें भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बहनों को गंभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पहले एक बहन की मौत हो गई और आज इलाज के दौरान दूसरी बहन की भी मौत हो गई। इसके बाद परिवार में सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस हादसे को लेकर पूरा गांव शोक की लहर है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि दीनानगर के नजदीकी गांव दोआबा के अजय कुमार की बेटी की 23 मार्च की देर रात स्थानीय पैलेस में विदाई की गई थी। इसके बाद लड़की की महक, निशु और तनिष्का अपने मौसी के बेटे जितेंद्र कुमार के साथ कार में सवार होकर अपने गांव दोआबा लौट रही थीं। झंगी मोड़ के पास कार का अचानक असंतुलित होकर खेतों में जा गिरी, जिससे जितेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार तीनों बहनें बुरी तरह घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए गुरदासपुर के अस्पताल ले जाया गया। 

गंभीर हालत के चलते इलाज के दौरान एक लड़की महक की भी मौत हो गई। अन्य दो बहनों निशु और तनिष्का का गुरदासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज दुल्हन की सबसे छोटी बहन 12 वर्षीय तनिष्का की इलाज के दौरान मौत हो गई। दो बहनों व एक भाई की मौत को लेकर परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News