मोटरसाइकिल सवार 2 युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:02 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद/हरजिंदर गोराया): गुरदासपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को 256 ग्राम हेरोइन, 3000 रुपये की ड्रग मनी बरामद कर मामला दर्ज किया है। इस संबंध में एसएसपी आदित्य ने बताया कि थाना दीनानगर में तैनात सब इंस्पेक्टर दविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ आरोपी अभिषेक पुत्र सुरजीत निवासी छीना रेल वाला थाना घुम्मण कलां और नीरज पुत्र केवल कृष्ण निवासी पुरोवाल ब्राह्मणा को शक के आधार पर शुगर मिल पनियाड़ कच्चे रोड से उनके मोटर साइकिल नंबर पीबी-06 ए.एल.- 9039 सहित काबू किया।
डीएसपी राजिंदर सिंह मिन्हास के निर्देश पर मौके पर हाजिर जांच अधिकारी ने आरोपियों की सहमति से जब आरोपी अभिषेक की तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसकी पैंट की दाहिनी जेब से 256 ग्राम हेरोइन, 3000 रुपये ड्रग मनी और एक 32 बोर का देसी पिस्तौल, मैगजीन और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस तरह आरोपी नीरज द्वारा पहने हुए पायजामे की दाहिनी जेब से 315 बोर का एक देसी कट-एंड-स्ट्रिप पिस्तौल बरामद हुआ। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here