पंजाब में रूह कंपा देने वाला हादसा, 2 युवकों की दर्दनाक मौ''त

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 10:56 AM (IST)

तरनतारन (रमन) : ट्रक और इनोवा कार की टक्कर में दो लोगों की मौत होने का दुखद समाचार मिला है। इस मामले में तरनतारन सिटी थाने की पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नवदीप सिंह (28) पुत्र बचित्तर सिंह निवासी गली पप्पू भगत वाली गुरु दा खूह तरनतारन और जुगराज सिंह (17) पुत्र रजिंदर सिंह निवासी गली पप्पू भगत वाली गुरु दा खूह तरनतारन इनोवा कार में सवार होकर किसी निजी काम से तरनतारन से अमृतसर जा रहे थे।

देर रात जब उनकी कार गोहलवड़ के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से तरनतारन की ओर से एक बड़ा ट्रक ट्राला आ रहा था, जिसकी उनकी इनोवा कार से टक्कर हो गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सिटी तरनतारन के ए.एस.आई. बलदेव सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे, जहां ट्रक से टकराने के बाद गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में फंसे दो युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। वे अविवाहित थे। ए.एस.आई. बलदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम सोमवार को कराया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News