मुख्यमंत्री से मिलकर उदय कोटक, सुनील व राकेश भारती मित्तल ने औद्योगिक विकास में और सहयोग देने का भरोसा दिया

punjabkesari.in Friday, Dec 06, 2019 - 08:47 AM (IST)

चंडीगढ़/जालंधर(अश्वनी, धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से कोटक बैंक लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदय कोटक तथा भारतीय ग्रुप के सुनील भारती मित्तल तथा राकेश भारती मित्तल ने मुलाकात करके राज्य सरकार द्वारा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों में और सहयोग देने की पेशकश की है। देश के तीनों प्रमुख उद्यमी इनवैस्ट पंजाब में भाग लेने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से अलग से मुलाकात करके उद्योगों को लेकर पंजाब सरकार की नीति को लेकर चर्चा की। 

कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उदय कोटक से कहा कि राज्य के औद्योगिक विकास में बैंकिंग क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहना है इसलिए बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े प्रमुख लोगों को राज्य के उद्यमियों को आसानी से कोष उपलब्ध करवाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब उद्योगों के लिए एक बेहतर स्थान है जहां उनकी पूंजी सुरक्षित रहेगी। राज्य सरकार ने अपनी औद्योगिक नीति को उद्योगों के अनुरूप बनाया है। उन्होंने दोनों भारतीय बंधुओं के साथ पंजाब में उद्योगों की मौजूदा स्थिति तथा बदलते परिदृश्य में निवेश की संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की। भारती ग्रुप ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिया कि उनका ग्रुप पंजाब में पूंजी निवेश के लिए तैयार है। कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने उन्हें कहा कि राज्य सरकार उन्हें हर संभव सहयोग देने के लिए तैयार है तथा उद्योगों द्वारा पेश किए जाने वाले प्रस्तावों को सरकार तुरंत मंजूरी देगी। इस संबंध में उन्होंने सरकार के अधिकारियों को पहले ही दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। 

Edited By

Sunita sarangal