UGC NET-2020: विद्यार्थियों का इंतजार खत्म, जारी हुए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 03:19 PM (IST)

लुधियाना(विक्की): यू.जी.सी. नैट-2020 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए.) ने जून/सितम्बर स्तर की परीक्षा के लिए यू.जी.सी. नैट के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। 

उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यू.जी.सी. नैट की परीक्षा 24 सितम्बर से 5 नवंबर के बीच कई शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। इसके इलावा एन.टी.ए. ने परीक्षा का विषयानुसार शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगी।

कब-कब होनी है परीक्षा 
अभी सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं, जिनकी परीक्षा 24 और 25 सितम्बर को है। बाकी परीक्षाओं के उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड भी जल्द ही जारी किए जाएंगे। एन.टी.ए. यू.जी.सी. नैट 2020 की परीक्षा 24, 25, 29 और 30 सितम्बर को और 1,7,9,17,21,22,23 अक्तूबर और 5 नवंबर को होगी।

ऐसे डाउनलोड करें ऐडमिट कार्ड 
यू.जी.सी. की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
होम पेज पर यू.जी.सी. नैट कार्ड 2020 लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
अपने क्रेडेंशियल्स डालें और आगे लॉग इन करें
डिस्प्ले स्क्रीन पर यू.जी.सी. नैट का एडमिट कार्ड दिखेगा
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे उसके इस्तेमाल के लिए उसका प्रिंट-आउट लें।

Sunita sarangal