यूक्रेन-रूस युद्ध: International Airport पहुंचे छात्र, माता पिता ने ऐसा किया स्वागत

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2022 - 09:54 PM (IST)

अमृतसर (गुरिंदर सागर): यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग के दौरान यूक्रेन में पढ़ने गए कई भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं। कई भारतीय अब उनका समर्थन करने के लिए यूक्रेन जाने की बात कर रहे हैं। इस बीच भारत सरकार उन बच्चों को भारत वापस लाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ छात्र आज यूक्रेन से अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान छात्रों के परिजनों ने ढोल नगाड़ों से बच्चों का स्वागत किया।

PunjabKesari

अपने माता-पिता से मिलने पर छात्र भी काफी भावुक नजर आए। माता-पिता ने अपने बच्चों के गले में फूलों के हार पहना और मुंह मीठा कर उनका स्वागत किया। छात्रों ने कहा कि यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा जो पहले दिन भारतीय नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आई थी, वह हमला रूस की फौज ने किए थे परन्तु वह डरे नहीं। छात्रों ने बताया कि उनके नजदीक बम गिरने की आवाज सुनाई देती थी लेकिन बिना किसी डर के वह लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे और आज सुरक्षित भारत पहुंच गए। छात्रों ने कहा कि उनके लगभग सभी शेष सहपाठी भी जल्द ही भारत पहुंच जाएंगे।

गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध ने सभी के दिलों में डर का माहौल बना दिया है, यही वजह है कि भारत के लोगों ने बार-बार भारत सरकार से अपने बच्चों को वापस लाने की मांग की है। इसके बाद अब भारत सरकार द्वारा उनके बच्चों को वापस लाने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है। इसी कारण आज कुछ बच्चे यूक्रेन से भारत वापस आए तथा वह अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरे और आज छात्रों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News