बहबल कलां मामले में सरकार को दिया अल्टीमेटम पूरा, अब इंसाफ मोर्चा ने किया यह ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 01:25 PM (IST)

फरीदकोट (जगतार) : बेअदबी मामले में इंसाफ की मांग को लेकर पिछले डेढ़ साल से बहबल कलां में चल रहे इंसाफ मोर्चा द्वारा पंजाब सरकार को दिया अल्टीमेटम आज समाप्त हो गया है जिसके चलते मोर्चा के नेताओं ने नेशनल हाईवे 54 बठिंडा-अमृतसर मार्ग को अनिश्चितकाल के लिए स्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने सरकार पर वादाखिलाफी के आरोप लगाए हैं। आपको बता दें कि बहबल कलां इंसाफ मोर्चा द्वारा पहले भी यह ऐलान किया गया था कि नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा  लेकिन उस समय शहीदी दिवस और कोहरे के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

फिलहाल सिर्फ सड़क पर तरफ का रास्ता ब्लॉक किया गया है, लेकिन इससे पहले ऐलान किया गया था कि हाईवे के दोनों तरफ का रास्ता जाम किया जाएगा। सिख जत्थेबंदियों द्वारा मोर्चे पर पहुंचने पर और संगत की सहमति से अगला फैसला लिया जाएगा कि दोनों ओर को जाम किया जाए या एक तरफ। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila