बिना शर्त किसानों को मांग मुताबिक  स्थान पर प्रदर्शन की इजाजत दी जाए

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 09:51 AM (IST)

चंडीगढ़ (ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) ने मांग की है कि मोदी सरकार बिना शर्त किसानों को उनकी मांग के मुताबिक उसी स्थान पर प्रदर्शन की इजाजत दे। पार्टी मुख्यालय से जारी बयान में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने कहा कि हर भारतीय को विरोध दर्ज करवाने का हक है, परंतु मोदी हिटलरशाही सोच से लोगों को संविधान और बाबा साहब डा. भीम राव अम्बेदकर के हक को भी छीनने का यत्न कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को दिए 3 दिसंबर के मीटिंग के समय का इन्तजार न करे, किसानों की मांगों को गंभीरता के साथ ले और तुरंत इसका समाधान निकाले। 

उन्होंने कहा कि ठंडी रातों को जब देश का अन्नदाता सडक़ों पर भारी दिक्कतों का सामना कर रहा है तो सरकार को चाहिए कि वह पहल के आधार पर किसानों की बात सुने। मान ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार किसानों की हरसंभव मदद करेगी। पार्टी के नेता और वॉलंटियर खुद किसान हैं और वह किसानों का दर्द अच्छे से समझते हैं। पार्टी के नेता और वॉलंटियर बिना राजनीतिक हित के किसान आंदोलन में शामिल हैं। 

Tania pathak