पंजाब में Black Fungus का कहर, 2 और मरीजों की निकली आंख, 1 की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 10:52 AM (IST)

अमृतसर/लुधियाना (जशन, दलजीत, सगहल): गुरु नानक देव अस्पताल में 2 और मरीजों की एक-एक आंख निकालनी पड़ी है। विगत दिवस भी जी.एन.डी.एच. में ब्लैक फंगस के 3 मरीजों की एक-एक आंख निकाली जा चुकी है। ये दोनों मरीज कोरोना संक्रमण के साथ ब्लैक फंगस की गिरफ्त में आ गए थे। इनकी आंखों के नीच सूजन थी और संक्रमण आंखों तक जा पहुंचा था। दोनों मरीजों की आयु 60 वर्ष से अधिक है।

ई.एन.टी. विभाग के डाक्टरों ने इनकी सर्जरी करके एक-एक आंख निकाल दी है। डाक्टरों के अनुसार यदि दोनों मरीजों की आंख न निकाली जाती तो यह फंगस मस्तिष्क तक चला जाता।उधर लुधियाना में ब्लैक फंगस के 3 नए मरीज सामने आए हैं जबकि एक मरीज की मौत हो गई। इन मरीजों में एक जिले का रहने हैं जबकि 2 दूसरे जिलों से संबंधित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News