बेकाबू BMW ने ली शख्स की जान, मृतक के परिवार में छाया मातम

punjabkesari.in Thursday, May 30, 2024 - 02:53 PM (IST)

पंजाब डेस्क: मोहाली से एक दुखद घटना सामने आई है। मोहाली में कार सवार द्वारा तीन बाइक सवारों को कुचलने का समाचार प्राप्त हुआ है। तीन बाइक सवारों में साहिब सिंह, सुमित और राजवीर निवासी गांव पभात शामिल हैं, जो बुरी तरह से घायल हो चुके थे, वहीं इनमें से एक ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया।

जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना देर रात पटियाला हाइवे पर घटी थी। बनूड की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रैंडिड कार बी.एम.डब्ल्यू ने तीन बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर की वजह से बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक और बी.एम.डब्ल्यू के बीच में फंस गई थी। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे कार के सारे एयर बैग भी खुल गए थे।

घायलों को शीघ्र ही जेपी अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं साहिब सिंह को डॉक्टरों ने गंभीर हालत होने की वजह से चंडीगढ़ सैक्टर-32 में रैफर कर दिया। अस्पताल ले जाने के बाद साहिब सिंह ने वहां दम तौड़ दिया। जिसके बाद मृतक के परिवार द्वारा पटियाला हाइवे पर जाम कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और पुलिस द्वारा जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News