कैप्टन के राज में दोबारा आया पक्खियों का दौर, लोगों ने इस तरह जताया अपना विरोध

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 05:00 PM (IST)

रूपनगर (वरुण): पंजाब में बिजली संकट पर सियासत गर्माती जा रही है। सरकार के विरोधी पक्ष इसको लेकर सरकार पर लगातार हमलावर होते आ रहे हैं। पंजाब में लगातार लग रहे बिजली कट की वजह से जनता बेहाल है। जहां घरों में बिजली नहीं आ रही वहीं किसान भी परेशान हैं। इसी के चलते आज शिरोमणि अकाली दल की तरफ से रूपनगर में सरकार पर तंज कसते हुए पक्खी सेवा की शुरुआत की जिसमें शिरोमणि अकाली दल के वर्करों के अलावा बहुजन समाज पार्टी के स्थानीय नेता और वर्कर शामिल हुए।  

इसमें सभी वर्करों ने हाथ में पक्खियां पकड़ कर विरोध जताया। इतना ही नहीं उन्होंने लोगों को पखियाँ बांटकर पंजाब सरकार पर तंज कसते हुए सरकार को इस बिजली संकट में राजनीति छोड़कर इस संकट की और ध्यान देना चाहिए । डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह सरकार की नाकामी को दिखाने के लिए और सरकार को जगाने के लिए आज पक्खी सेवा की शुरुआत की गई है । कभी समय था कि पंजाब में बिजली सरप्लस थी इनवर्टर बिकने बंद हो गए थे और आज दोबारा पंजाब सरकार ने लोगों को मजबूर कर दिया है । 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak