जेल में संदिग्ध हालातों में हवालाती ने लगाया फंदा, मौके पर मचा हड़कंप
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 09:10 PM (IST)

लुधियाना (स्याल) : सैट्रल जेल के एक हवालाती द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर आत्महत्या की है, जिसकी पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है। जेल अधिकारी का कहना है कि उक्त घटना की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम होने के उपरांत मौत के कारण मालूम हो सकेंगे। जैसे जेल प्रशासन को पता चला कि हवालाती ने खुदकुशी कर ली है, तो जेल परिसर में हड़कंप मच गया तथा वह तुरन्त मौके पर पहुंचे तो देखा कि हवालाती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। फिलहाल घटना को लेकर छानबीन जारी है।