रोजगार के लिए सड़कों पर उतरे बेरोजगार अध्यापक

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 07:03 PM (IST)

बठिंडा (परमिंद्र): रोजगार की मांग को लेकर वित्त मंत्री दफ्तर की तरफ बढ़ रहे टैट पास बेरोजगार अध्यापकों को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया गया तो अध्यापकों ने वित्तमंत्री दफ्तर के नजदीक सड़क पर धरना दे दिया। बाद में वित्तमंत्री के प्रतिनिधि को मांगपत्र भी सौंपा। प्रांतीय नेता युद्धजीत सिंह व ई.टी.टी. बेरोजगार अध्यापक यूनियन नेता राज कुमार बुढलाडा ने कहा कि रोजगार की मांग को लेकर अध्यापक लंबे समय से आवाज बुलंद कर रहे हैं लेकिन उन्हें रोजगार देने की बजाए लाठियों से नवाजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब फिर से शिक्षा मंत्री व शिक्षा अधिकारियों ने 18 दिसम्बर की कैबिनेट की बैठक में उनके मसले पर विचार-विमर्श करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उक्त बैठक में उनके मसले का समाधान न किया गया तो 25 दिसम्बर को विभिन्न सहयोगी संगठनों की मदद से शिक्षामंत्री के इलाके में विशाल रोष प्रदर्शन किया जाएगा।



प्रांतीय नेता बलकार सिंह मघाणिया ने मांग की कि बी.एड. अध्यापकों की भर्ती में ग्रैजुएशन में 55 फीसदी तथा ई.टी.टी. अध्यापकों की भर्ती के लिए ग्रैजुएशन शर्त को समाप्त किया जाए, बी.एड. तथा ई.टी.टी. की 15-15 हजार पोस्टों का इश्तिहार निकाला जाए तथा उम्र हद 37 से 42 साल की जाए। इस अवसर पर एस.एस.ए. रमसा यूनियन के हरजीत जीदा, भाकियू डकौंदा के तारा चंद बरेटा, भाकियू उगरांहा के शिंगारा सिह मान, दर्शन सिंह माइसरखाना, पंजाब किसान यूनियन के गुरजंट सिंह बालियांवाली, पंजाब स्टूडैंट्स यूनियन के संगीता रानी, डी.टी.एफ. के रेशम सिंह, तजिंद्र मानवाला, हरविंद्र सिंह, हरदीप कौर, गुरप्रीत कौर, प्रवीन कौर , कमलजीत कौर, मनदीप कौर, शंकर बरेटा, बलविंद्र शर्मा आदि ने उपस्थिति को संबोधित किया।

Mohit