80 दिनों बाद टंकी से नीचे उतरे बेरोजगार अध्यापकों ने कही यह बात

punjabkesari.in Sunday, Jan 09, 2022 - 02:24 PM (IST)

खरड़ (हरीश बठला): रोजगार की मांग को लेकर टंकी पर चढ़े देसू माजरा में बेरोजगार ई.टी.टी. टैंट के पास अध्यापक 80वें दिन टंकी के पर डटे रहे। पंजाब सरकार द्वारा बेरोजगार अध्यापकों की मांगें मानने की बजाय उन्हें अनदेखा किया जा रहा। टंकी पर बैठने के कारण बेरोजगार ईटीटी टैंट पास अध्यापकों की सेहत लगातार बिगड़ती जा रही है, पर पंजाब सरकार बेरोजगार अध्यापकों और मांगें मानने की बजाय सोई हुई है। कोड ऑफ कंडक्ट के बाद बेरोजगार ईटीटी टैंट के पास अध्यापकों को सेहत बिगड़ने कारण नीचे उतारा गया।

यह भी पढ़ेंः 'आप' के पैम्फलेट को लेकर छिड़ा विवाद, अकाली दल ने चुनाव कमीशन से की मांग

इस मौके पर सूबा प्रधान दीपक कम्बोज, सीनियर मित्र प्रधान संदीप सामा, बलविंदर काका, कुलदीप खोखर, निर्मल जीरा, राजसुखविंदर गुरदासपुर, शलिंदर कम्बोज, रवीन्द्र अबोहर, गुरप्रीत फाजिल्का, देसराज जालंधर, मनी संगरूर, सुरिंदरपाल गुरदासपुर, सोनिया पटियाला, डा. परविंदर ने कहा कि घर घर नौकरी के वायदे करने वाली सरकार आज बेरोजगार अध्यापकों की मांगें सुनने की बजाय उन्हें अनदेखा कर रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपनी सत्ता में इतने अहंकारी हो चुके हैं कि जिन लोगों ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाया है कि उनकी आवाज भी नहीं सुन रहे। वह भूल चुके हैं जो लोग उन्हें सत्ता में बिठा सकते हैं वही लोग पंजाब में आने वाले समय में कांग्रेस सरकार का सफाया भी कर देंगे। इस मौके नेताओं ने कहा कि चाहे कोड ऑफ कंडक्ट लग गया है पर बेरोजगार अध्यापकों का संघर्ष ठंडा नहीं होगा बल्कि गांवों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुहिम छेड़ी जाएगी। जिसमें लोगों बताया जाएगा कि पांच वर्ष कांग्रेस सरकार ने कैसे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने के नाम पर उनके साथ धोखा किया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash