टैट की मांग कर रहे बेरोजगार अध्यापकों ने भाखड़ा नहर में लगाई छलांग

punjabkesari.in Tuesday, Sep 14, 2021 - 11:42 AM (IST)

पटियाला(मनदीप जोसन): बेरोजगार ई.टी.टी. और बी.एड. अध्यापकों ने टैट की परीक्षा करवाने की मांग को लेकर भाखड़ा नहर में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि अध्यापक सुखप्रीत और हैप्पी नहर में कूद गए। अध्यापकों को राजिंदरा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

सरकार ने 2364 और 6635 पोस्ट ई.टी.टी. और बी.एड. अध्यापकों के लिए निकाली हैं। इस पोस्ट को अप्लाई करने के लिए सरकार के नियमानुसार एजुकेशन विभाग की तरफ से लिया जाता टैट टैस्ट का पास होना जरूरी है। सरकार ने 3 सालों से यह टैस्ट ही नहीं लिया, जिस वजह से बहुत से बेरोजगार अध्यापक रोजगार के लिए अप्लाई ही नहीं कर सकते। अध्यापक नेता सिमरन, प्रिंस कंबोज आदि का कहना है कि वह सरकार के साथ 5 बार मीटिंग कर चुके हैं कि जब बाकी सभी टैस्ट लिए हैं तो टैट की परीक्षा लेने में क्या समस्या है। उनका कहना है कि सरकार सुनवाई नहीं कर रही जिस वजह से उन्हें नहर में छलांग लगानी पड़ी।

 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News