बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन देखकर शिक्षा मंत्री हुए आग बबूला

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2019 - 10:28 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, रवि, पुनीत मान): बरनाला में निजी स्कूल के समागम दौरान विजय इंदर सिंगला कुछ ऐसा कर गए जिसको देख और सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, स्कूल के समागम में हिस्सा लेने गए शिक्षा मंत्री अपने रास्ते में बेरोजगार अध्यापकों का प्रदर्शन देखकर आग बबूला हो गए।

जानकारी अनुसार शिक्षा मंत्री के आने की खबर बेरोजगार अध्यापकों को पता लगी और वह प्रोग्राम से तीन घंटे पहले ही वहां पहुंच गए। लगभग डेढ़ दर्जन के करीब बेरोजगार अध्यापक वहां पहुंचे हुए थे। जब शिक्षा मंत्री समागम वाली जगह पर पहुंचने लगे तो अध्यापकों ने बैनर निकालकर नारेबाजी करनी शुरु कर दी। अध्यापकों द्वारा नारेबाजी शुरु करने पर शिक्षा मंत्री 100 गज दूरी पर पीछे ही रुक गए। लगभग 15 मिनट वह वहीं पर रुके रहे। मौके पर ड्यूटी कर रहे एस.एच.ओ. और डी.एस.पी. को बुलाया गया। फिर पुलिस ने घेराबंदी करके अध्यापकों को एक तरफ कर दिया और फिर जाकर शिक्षा मंत्री समागम वाली जगह पर पहुंचे।

कुछ वक्त सड़क पर खड़ा रहने पर मंत्री जी इतना गुस्सा कर गए कि उन्होंने आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करके प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्ती करने के हुक्म दे दिए। मौके पर मौजूद डी.एस.पी. बरनाला राजेश छिब्बर मंत्री जी का हुक्म सुनकर हक्के-बक्के रह गए। लाठीचार्ज खिलाफ प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार अध्यापक अब पुलिस को मंत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तो कहने से रहे लेकिन उन्होंने नारेबाजी करके अपनी भड़ास निकाली।

दूसरी तरफ बातचीत करते हुए बेरोजगार अध्यापक सुखदेव सिंह और जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब में लगभग 25000 पोस्टें खाली पड़ी हैं, जबकि हम बेरोजगार होकर सड़कों पर घूम रहे हैं। अब सरकार नई शर्त लगा रही है कि टैस्ट पास जो विद्यार्थी हैं वह 55 प्रतिशत अंक हासिल करके मास्टर डिग्री के लिए पेपर दे सकते हैं, जो बिल्कुल गलत है, जबकि यह पहले 45 प्रतिशत था। इसे 45 प्रतिशत ही रखा जाए। सरकार हमारी बात नहीं सुन रही। अगर हम अपनी बात रखते हैं तो हम पर लाठीचार्ज किया जाता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News